Lpg Gas Ekyc Kaise kare : आप सभी एलपीजी गैस ekyc कैसे करें

Lpg Gas Ekyc Kaise kare

दोस्तों भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) की ओर से सभी LPG उपभोक्ताओं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) लाभार्थियों के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है। अब बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) या e-KYC प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है। ताकि आप अपना एलपीजी गैस e-kyc कर सके

LPG Gas ekyc kaise kare 2025 आप किस प्रकार से अपना e-KYC (बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण) कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | तो अगर आप एक एलपीजी उपभोक्ता है और अपना e-KYC (बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण) करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जाकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | एलपीजी उपभोक्ता अपना eKYC (बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण) करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखेLpg Gas Ekyc

e-KYC कराने के फायदे

  • गैस सब्सिडी समय पर आपके बैंक खाते में आएगी।

  • डुप्लिकेट या फर्जी कनेक्शन बंद होंगे।

  • आपके कनेक्शन की सुरक्षा और वैधता बनी रहेगी।

  • भविष्य में गैस सब्सिडी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा

LPG Gas Ekyc Online 2025 के लिए दस्तावेज

एलपीजी गैसई केवाईसी करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो कि इसप्रकार से

  1. आधार कार्ड
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  3. उपभोक्ता नंबर
  4. इत्यादि

Offline Lpg Gas Ekyc kaise kare

यदि आप चाहते हैं ऑफलाइन माध्यम से गैस का केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना तो आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको अपने निकटवर्ती गैस एजेंसी पर जाना होगा  !
  • अब वहां पर आपको अपना कार्ड जो गैस कनेक्शन के समय दिया गया था वह प्रस्तुत करनी होगी !
  • फिर आपको अपना आधार कार्ड देने होंगे !
  • फिरआपका फिंगर लिया जाएगा !
  • और आपका केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा
LPG e-KYC (Biometric Aadhaar Authentication) करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
  1. अपने गैस प्रदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  2. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  3. OTP के माध्यम से लॉगिन करें।

  4. e-KYC” या Aadhaar Authentication विकल्प चुनें।

  5. Aadhaar Linking करें

    • अपने Aadhaar नंबर को दर्ज करें।

    • “Send OTP” पर क्लिक करें।

    • OTP को दर्ज कर वेरिफाई करें।

  6. Biometric Authentication (बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण):

    • अगर आपके पास Aadhaar Linked Mobile है तो e-KYC पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी।

    • कुछ मामलों में आपको CSC Center या गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना पड़ सकता है।

  7. सफलतापूर्वक e-KYC हो जाने पर, आपको स्क्रीन पर और SMS के माध्यम से सफलता संदेश (Success Message) मिल जाएगा।

PG Gas e-KYC Online 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी

LPG e-KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको केवल दो ऐप की आवश्यकता होगी

  1. आपकी गैस कंपनी का मोबाइल ऐप

    • Indane Gas: IndianOil ONE App

    • HP Gas: HP PAY या HPCL Official App

    • Bharat Gas: BharatGas App

  2. Aadhaar FaceRD App

    • यह ऐप UIDAI द्वारा जारी किया गया है।

    • इसे Google Play Store से डाउनलोड करें।

    • इस ऐप की मदद से बायोमेट्रिक (फेस ऑथेंटिकेशन) के जरिए e-KYC पूरी की जाती है।

सहायता के लिए संपर्क करें

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप अपने गैस प्रदाता के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Indane Gas: 1800-2333-555

  • HP Gas: 1800-233-3555

  • Bharat Gas: 1800-22-4344

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Lpg gas Ekyc kaise kare 2025 इसके बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना एलपीजी उपभोक्ताओं अपना इस योजना के तहत सब्सिडी ले सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

इन्हे भी देखें –bakri palan loan yojana 2025 online apply : बकरी पालन लोन योजना कैसे ले

Phonepe se Personal Loan online Apply | How To Apply Phonepe se personal loan

bihar jeevika member list check online : बिहार जीविका सदस्य लिस्ट नाम चेक कैसे करें

 

Leave a Comment