Sbi Bank Me Mobile Number Kaise Register kare : अब घर बैठे sbi बैंक में मोबाइल नंबर बदले

Sbi Bank Me Mobile Number Kaise Register kare

दोस्तों क्या आप बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और आप अपने नंबर को बदलना चाहते है लेकिन आपको बैंक की लंबी लाइनों में नहीं लगना चाहते है, तो हम आपको बता दे कि अब आप घर बैठे बहुत आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बदल पाएंगे।

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है जिससे कि आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर पाएंगे इसे अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर देखें Sbi Bank Me Mobile number

Sbi Bank me Mobile Number Kaise Register karen

क्या आपका खाता State Bank of India (SBI) में है और आप अपने मोबाइल नंबर को rgister या बदलना चाहते हैं, लेकिन बैंक की लंबी लाइनों में लगने से बचना चाहते हैं?

तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है!

अब SBI ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए शाखा में जाने की जरूरत नहीं है।आप घर बैठे ही ऑनलाइन या ATM के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक या बदल सकते हैं।

sbi bank me mobile number register kaise kare online 

अगर आप State Bank of India (SBI) में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या बदलना चाहते हैं,
तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें

  1. सबसे पहले आप SBI Internet Banking Portal पर जाएं
  2. अब Net Banking का विकल्प चुनें और अपने User IDPassword दर्ज करके लॉगिन करें।
  3. लॉगिन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुलेगा
  4. जंहा पर आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा
  5. क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा
  6. अब आपसे आपका Profile Password मांगा जाएगा।
  7. इसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें
  8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  9. अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  10. इसके बाद आपको विकल्प मिलेगा
  11. इसे सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें
  12. अब अपने ATM Card Number को सेलेक्ट करें और Confirm बटन पर क्लिक करें।
  13. इसके बाद अपने कार्ड की आवश्यक जानकारी भरें और Proceed करें।
  14. सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा।
  15. अब आपको इस Reference Number को लेकर नजदीकी SBI ATM पर जाकर वेरिफिकेशन करना होगा।
  16. ATM से वेरिफिकेशन पूरी करने के 24 घंटे के अंदर आपका नया मोबाइल नंबर SBI खाते से लिंक हो जाएगा

क्लिक लिंक्स

Sbi bank me mobile number kaise register kare click here
Official websait click here
निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Sbi Bank Me Mobile Number Register Kaise kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दस्तो के पास कमेंट और शेर जरूर करें

FAQs – SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare

Q1. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के कौन-कौन से तरीके हैं?

उत्तर
SBI बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तीन मुख्य तरीके हैं –
. ATM के माध्यम से
Net Banking के माध्यम से (Online)
 . बैंक ब्रांच जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर

भारतीय स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर ब्रांच के माध्यम से कैसे अपडेट करें?

उत्तर
अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद है या आप ऑफलाइन प्रक्रिया चाहते हैं,
तो बैंक शाखा में जाकर “Mobile Number Registration Form” भरें,
अपने KYC दस्तावेज़ (Aadhaar / PAN) जमा करें।
1 से 2 सप्ताह में आपका नया मोबाइल नंबर SBI खाते से लिंक हो जाएगा

क्या मैं SBI में मोबाइल नंबर स्वयं घर बैठे रजिस्टर कर सकता हूं?

उत्तर
 आप बिना बैंक शाखा गए अपने SBI Net Banking या ATM के जरिए घर बैठे मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
बस आपके पास ATM Card, Net Banking Access और नया मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Leave a Comment